Robbery at Kalyanpur Basti High School Armed Thieves Escape After Looting 2 13 Lakhs सीएसपी लूट के बाद पिस्टल लहराते बस्ती रोड से भागा लुटेरा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRobbery at Kalyanpur Basti High School Armed Thieves Escape After Looting 2 13 Lakhs

सीएसपी लूट के बाद पिस्टल लहराते बस्ती रोड से भागा लुटेरा

कल्याणपुर बस्ती हाई स्कूल के पास सीएसपी लूट की घटना में 25 से 30 साल के लुटेरों ने पिस्टल से धमकाते हुए दो लाख तेरह हजार रुपये लूट लिए। घटना के समय लोग केवल दर्शक बने रहे। लुटेरों ने भागते समय एक ईंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 22 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
सीएसपी लूट के बाद पिस्टल लहराते बस्ती रोड से भागा लुटेरा

मोहिउद्दीननगर। कल्याणपुर बस्ती हाई स्कुल के समीप हुई सीएसपी लूट के बाद हवा मे 25 से 30 उम्र के लुटेरों द्वारा लहराते पिस्टल और अन्य हथियारों व धमकियों के सामने लोग मुकदर्शक बने रहे। हलाकि सीएसपी लूट के बाद जैसे ही सभी लुटेरा दोनों बाइक पर बैठ कर चला कि उसके ऊपर एक ईट से प्रहार किया गया। जिससे एक लुटेरा को उसके कंधे पर ईट लगी भी। लेकिन उसकी अपाचे बाईक ने स्पीड पकड़ी और आगे की ओर बढ़ते चला गया। अन्यथा घटना कुछ और होती। लोगो का बताना है कि अपराधी लगरजना पुल से होकर विद्यापतिनगर कि ओर बढ़ते चला गया है। सोमवार को दिन दहारे हुई इस लूट की घटना से व्यवसायियो मे दहशत है। इतना ही नहीं सीएसपी संचालक ने बताया कि कई बार 112 पुलिस टीम को फोन किया गया था। यदि पहलीवार मे 112 कि पुलिस सक्रियता दिखाती तो सम्भव था लूट कि घटना मे कुछ नया मोड़ आ जाती। मदुदाबाद से सटे कल्याणपुर बस्ती हाई स्कुल के समीप बाजार और पेठिया एक साथ है। जहां सैंकड़ो लोगो कि भीड़ लगी होती है। उस बीच से दिन दहारे दो लाख तेरह हजार की लूट से व्यवसायी की चिंता लाजमी है। संचालक ने बताया कि अपराधी ने सीएसपी काउंटर के सभी शीशे को पिस्टल के बट से तोड़ डाला। वहीं भाई सौरव और महिला स्टॉफ से बदसलुकी भी किया। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि 112 नंबर का कंट्रोल पटना से किया जाता है उसके बाद संबंधित थाने को सुचना मिलती है जिस पर पुलिस कार्यवाई करती है। वही पटोरी डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी ने बताया कि सीएसपी लूट मामले मे निकट और लुटेरों को भागने की दिशा मे कई सीसीटीवी को खंगाला गया है। जल्द ही लुटेरों की पहचान और उसे पुलिस गिरफ्तार करेंगी। घटना के बावत डीआईवी व एफएसएल की टीम जांच मे जुटी है। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।