मंत्री ने 4 करोड़ की लागत वाले 28 योजनाओं का किया उद्घाटन
शिवहर के नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार मिश्र ने 2.65 करोड़ रुपए की लागत वाली दस योजनाओं का शिलान्यास किया और 1.12 करोड़ की लागत वाली आठ योजनाओं का उद्घाटन किया। मंत्री ने शिवहर के विकास के लिए हर संभव...

शिवहर। राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार मिश्र ने सोमवार को शिवहर नगर परिषद की दो करोड़ 65 लाख छह हजार रुपए की लागत वाली दस योजनाओं का शिलान्यास किया । वही एक करोड़ 12 लाख की लागत वाली आठ योजनाओं का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि शिवहर नगर के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी। योजना का प्रस्ताव मिलते ही उसे मंजूर कर दिया जाएगा। शिवहर के विकास के लिए हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। शिवहर नगर में जल जमाव समस्या का शीघ्र समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जल जमाव की समस्या के समाधान को स्टाम वाटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में तीन करोड़ चार लाख की लागत बाले योजनाओं कि स्वीकृति दी गई है। जिसका शीघ्र शिलान्यास होगा। नागरिक सुविधा के तहत तीन करोड़ 68 लाख की लागत से बस स्टैंड का निर्माण चल रहा है। राज्य योजना से शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में छह करोड़ 72 लाख की लागत वाली योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि करीब 14 करोड़ की लागत वाली योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। एक माह की एक माह के अंदर प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शीध्र सम्राट अशोक कंवेंशन हॉल का भी निर्माण होगा। इसके लिए जगह चिन्हित हो चुका है। मंत्री ने कहा कि शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना में कार्य शुरू हुआ है। मंत्री ने कहा कि शिवहर नगर में शीघ्र एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पोखर का भी सौंदरीकरण होगा। मंत्री ने नगर परिषद के सभापति के कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की। मौके पर विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी ने भी अपने विचार रखे एवं विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
नगर परिषद की सभापति राजन नंदन सिंह ने मंत्री का स्वागत किया एवं शिवहर नगर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही शिवहर नगर के विकास को लेकर आवश्यक मांग की। उन्होंने कहा कि शिवहर नगर में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की जरूरत है। जिस पर मंत्री ने हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।
इधर मंत्री ने नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर परिषद चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।