Suspicious Death of 20-Year-Old Sahil Body Exhumed for Autopsy After 38 Days कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया साहिल का शव, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSuspicious Death of 20-Year-Old Sahil Body Exhumed for Autopsy After 38 Days

कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया साहिल का शव

Meerut News - आठ मार्च 2025 को मृतक साहिल का शव घर के आंगन में लटका मिला था। परिवार ने इसे आत्महत्या माना, लेकिन मोबाइल गायब होने और हत्या के शक पर शव को 38 दिन बाद कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 17 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया साहिल का शव

दौराला। आठ मार्च 2025 को घर के आंगन में छप्पर में मिले मृतक साहिल के शव को बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने एसडीएम सरधना की मौजूदगी में 38 दिन बाद कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कब्र खोदने वाले युवको असलम, विनित और मृतक के साहिल के पिता गुलजार से शिनाख्त के बाद वीडियोग्राफी के दौरान शव निकलवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्र से निकलवा कर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसडीएम सरधना महेश दीक्षित ने बताया कि मृतक साहिल के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए उसके शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मवीमीरा निवासी नजाकत ने बताया कि उनके भतीजे 20 वर्षीय साहिल का आठ मार्च को घर के आंगन में छप्पर में शव लटका मिला था। साहिल के गले में चुनरी का फंदा था। उस समय परिजनों ने आत्महत्या मानकर शव को सुपुर्द-ए- खाक कर दिया था। बाद में उसका मोबाइल गायब होने और मां द्वारा इस बारे में बताने पर साहिल की हत्या का शक हुआ। जिस पर परिजनों ने अ​धिकारियों से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद मृतक युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक शव को फिर उसी कब्र में सुपुर्द ए खाक कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।