Errors in PG Semester Exam Admit Cards Cause Student Distress in Varanasi काशी विद्यापीठ के प्रवेशपत्र में गड़बड़ियां, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsErrors in PG Semester Exam Admit Cards Cause Student Distress in Varanasi

काशी विद्यापीठ के प्रवेशपत्र में गड़बड़ियां

Varanasi News - वाराणसी में विद्यापीठ के पीजी सेमेस्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। छात्रों की फोटो और हस्ताक्षर में गलतियां हैं, जिससे विद्यार्थी परेशान हैं। 17 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 17 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
काशी विद्यापीठ के प्रवेशपत्र में गड़बड़ियां

वाराणसी, संवाददाता। विद्यापीठ के पीजी सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में कई गड़बड़िया सामने आई हैं। कहीं छात्र की प्रवेश पत्र पर छात्रा की फोटो लगी है तो कहीं छात्र के प्रवेश पत्र पर छात्रा का हस्ताक्षर है। इसी तरह अन्य गलतियां भी सामने आई हैं। इससे विद्यार्थी परेशान है।

विश्वविद्यालय में 17 अप्रैल से एमपीएड, बीएड, एमए, एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर सहित अन्य विषयों की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। वहीं कुछ विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। 17 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 15 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। जिन छात्रों के प्रवेश पत्र में गड़बड़ियां हैं, वो इसे सुधवारने पहुंचे थे। लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जिनकी गड़बड़ियां सही नहीं हो सकीं। इससे वो परेशान हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रवेश पत्र में निर्देश दिया गया है कि फोटो और हस्ताक्षर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। वहीं परीक्षा नियत्रंक और कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने बताया कि मेरे पास शिकायत नहीं आई है। अगर प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है तो उसे परीक्षा से पहले ठीक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।