Women s Commission Reviews Complaints Every 15 Days in Varanasi हर 15 दिन में समस्या समाधान की समीक्षा होगी , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWomen s Commission Reviews Complaints Every 15 Days in Varanasi

हर 15 दिन में समस्या समाधान की समीक्षा होगी

Varanasi News - राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने वाराणसी में जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए 15 दिन में समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 17 April 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
हर 15 दिन में समस्या समाधान की समीक्षा होगी

फोटो: पीजी 30 से 35: वाराणसी, कार्यालय संवाददाता।

राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई में आई शिकायतों के निस्तारण की प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा (रिव्यू) होगी। इसलिए महिलाओं की शिकायतों की जांच कर इन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। प्रयास रहे कि किसी महिला फरियादी का प्रकरण दोबारा जनसुनवाई में न आए।

महिला आयोग की सदस्य बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में महिलाओं की फरियाद सुन रही थीं। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकना और उन्हें त्वरित न्याय दिलाना शासन की प्राथमिकता है। अफसर इसमें लापरवाही न बरतें। इस दौरान कुल 21 मामले सामने आए। इनमें पारिवारिक विवाद और जमीन से जुड़े ज्यादा रहे। 17 मामले पुलिस, दो प्रकरण समाज कल्याण और दो शिकायतें राजस्व विभाग को संदर्भित की गईं। इस मौके पर एडीसीपी (काशी जोन) सरवणन टी., जिला प्रोबेशन अधिकारी एसएस पांडेय, इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी, रश्मि दूबे, प्रियंका राय, रेखा श्रीवास्तव, निरुपमा सिंह, शिखा सिंह गौतम, खुशबू सिंह आदि रहीं।

दर्द बयां करते फफक पड़ी रामनगर की वृद्धा

जनसुनवाई में अपना दर्द बयां करते रामनगर की एक वृद्धा फफक पड़ी। महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने उन्हें ढांढ़स बंधाया। अपने बेटे के साथ पहुंची वृद्धा ने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा शून्य रहा। प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश देते हुए सदस्य ने उनका प्रार्थनापत्र पुलिस अधिकारियों को दिया। सदस्य बोलीं, हम आपके सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े हैं।

पति और ससुरालीजनों से बचाएं

सुंदरपुर की महिला ने बताया कि आबादी की जमीन पर उसका परिवार वर्षों से रह रहा है। इधर कुछ भूमाफियाओं ने उसकी झोपड़ी तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया। पांडेयपुर की एक महिला ने रजिस्ट्री कराई जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने पति और ससुरालीजनों के उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई। कइयों ने सम्बंधित थाने में केस दर्ज होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। इसपर महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

बंदियों-मरीजों से मिलीं, सुविधाएं परखीं

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने चौकाघाट स्थित जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने 75 महिला बंदियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल की महिला विंग में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। यहां बने वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन किया। शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली। वह कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल भी पहुंचीं और ओपीडी, जांच समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद रामनगर स्थित राजकीय बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं को स्नेह दिया। उनकी समस्याएं जानीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।