Farmers Day in Varanasi Issues of Stray Animals and Crop Damage Addressed एक्सईएन और डिप्टी सीवीओ का वेतन रोका , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFarmers Day in Varanasi Issues of Stray Animals and Crop Damage Addressed

एक्सईएन और डिप्टी सीवीओ का वेतन रोका

Varanasi News - वाराणसी में किसान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें किसानों ने छुट्टा पशुओं के कारण फसलों को होने वाले नुकसान की समस्या उठाई। सीडीओ ने कैटल कैचर अभियान की जानकारी मांगी, लेकिन अनुपस्थित अधिकारी का वेतन रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 17 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
एक्सईएन और डिप्टी सीवीओ का वेतन रोका

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें हरहुआ, काशी विद्यापीठ, पिंडरा, चोलापुर और चिरईगांव के कृषकों ने छुट्टा पशुओं की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान की समस्या प्रमुखता से उठाई। सीडीओ ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीवीओ) डॉ. पवन कुमार सिंह से कैटल कैचर अभियान की जानकारी मांगी तो वे नहीं बता सके। इसपर उनका अप्रैल का वेतन रोक दिया। वहीं अनुपस्थित अधिशासी अभियंता (विद्युत) हेमंत कुमार सिंह का भी अप्रैल का वेतन रोक दिया।

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने निर्देशित किया गया कि सम्बंधित विकास खंडों में कैटल कैचर के माध्यम से सभी छुट्टा पशुओं को पकड़ते हुए स्थिति से अवगत कराएं। किसानों ने एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर पांच किलोवाट का बिजली बिल भेजने की समस्या भी उठाई। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि बेमौसम बारिश और आंधी से जिन बीमित (पीएम फसल बीमा योजना) कृषकों के फसल की क्षति हुई है, उनमें से अबतक 431 दावे ऑनलाइन मिले हैं। इसपर इंश्योरेंस कम्पनी के जिला प्रबंधक पवन कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब सर्वे कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।