पिटाई से आहत मजदूर ने फंदे से लटक दी जान
Kanpur News - सेन पश्चिम पारा में एक मजदूर ने ठेकेदार द्वारा पिटाई के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया। मजदूर का शव खिड़की के जाल से लटका मिला। पुलिस ने जांच शुरू की और परिवार की...

सेन पश्चिम पारा में पिटाई से आहत मजदूर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन ने पिटाई करने वाले ठेकेदार पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। बिनगवां निवासी 35 वर्षीय बंसत रहदास मजदूर थे। परिजन ने बताया कि उनकी मां, पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अकेले ही रहते थे और अक्सर ठेकेदार के घर में खाना खाते थे। आरोप है कि 14 अप्रैल को वह नशे की हालत में ठेकेदार के घर पहुंचे। इस दौरान वह ठेकेदार की मां के ऊपर गिर पड़े। जिसके बाद ठेकेदार ने मां से छेड़खानी के आरोप में उन्हें बेरहमी से पीटा था। इसके बाद से बुधवार को उनका शव खिड़की के जाल के सहारे लटकता हुआ मिला। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि मजदूर ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।