महिला कर्मचारियों का न हो उत्पीड़न, कमेटी का करें गठन
Kanpur News - फोटो कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और श्रम विभाग के अधिकारियों के

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक हुई। कानपुर परिक्षेत्र के अपर श्रमायुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने श्रम कानूनों के पालन पर जोर दिया। कहा कि जिन उद्योगों में 10 से ज्यादा महिलाएं कार्यरत हैं, वहां चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। वहीं, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि महिला उत्पीड़न न हो, इसका हम विशेष ध्यान रखेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि नियमों का पालन हर हाल में होगा। हर्षल अग्रवाल, विक्रान्त अग्रवाल, जय हेमराजानी, सुरेश गुरनानी, विशाल नड्डा, नवीन खन्ना, मनमोहन राजपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।