संकुल स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता शुरू
Siddhart-nagar News - 16 एसआईडीडी 11: जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में बुधवार को संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मंतोष यादव व सन्नी कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता में बलिया, आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया व सिद्धार्थनगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सहभागिता रही। इसमें चयनित खिलाड़ियों को क्षेत्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य आशुतोष मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर उप प्राचार्य एनके सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।