Special Self-Defense Training Camp for Girls Concludes in Deoria प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया एसपी ने किया सम्मानित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSpecial Self-Defense Training Camp for Girls Concludes in Deoria

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया एसपी ने किया सम्मानित

Deoria News - देवरिया के राजकीय इण्टर कालेज में बालिकाओं के लिए चार दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। एसपी विक्रान्त वीर ने 40 छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में ताइक्वांडो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया एसपी ने किया सम्मानित

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के राजकीय इण्टर कालेज में बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हो गया। जिसमें एसपी विक्रान्त वीर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 40 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।

मिशन आत्मरक्षा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में बालिकाओं के लिए 11 से 16 अप्रैल तक चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में जिला ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षक गिरीश सिंह व प्रियंका कुमारी ने बालिकाओं को फेस पंच, मिडिल पंच, लोअर पंच, फेस ब्लॉक, फ्रंट किकिंग, साइड किकिंग, बैक किकिंग के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में कोई व्यक्ति आक्रमण करता है, तो कैसे अपना बचाव किया जाए, उसके लिए ट्रेनिंग दिया। वहीं विभिन्न प्रकार के बचाव की तकनीकियों को भी बताया। प्रशिक्षण के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी 40 बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सिर्फ एक तकनीक नहीं, बल्कि यह एक सशक्त सोच है जो हर बालिका को निर्भीक बनने की ओर प्रेरित करती है।

इस दौरान महिला थाना प्रभारी कुमुद सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक सहित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।