शराब की दुकान बंद कराने को महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Meerut News - -अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को सौंपा शिकायती पत्र -कहा, चौराहे पर अवैध तरीके से

मेरठ। शास्त्रीनगर सेक्टर दो में आवास विकास चौराहे पर खोली गई शराब की दुकान के विरोध में बुधवार को महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। मोहल्ले और आसपास की दर्जनों महिलाओं ने पहले दुकान के सामने प्रदर्शन किया फिर आवास विकास कार्यालय पहुंचकर दुकान बंद कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार को शिकायती पत्र देकर कहा कि आवासीय भवन में अवैध रूप से शराब की दुकान खोली गई है। इसे बंद कराने की मांग की। अधीक्षण अभियंता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करके दुकान बंद कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विनीता तिवारी, डॉ क्षमा चौहान, डॉ अमिता कौशिक, मंजू शर्मा, प्रीति, इंदु सिंघल, देवेंद्र गुप्ता, चारु गुप्ता, डॉ सिद्धांत चौहान, जयवर्धन कौशिक, आशा लूथरा, अनुराधा अग्रवाल, पायल कतीरा, डॉ पुल्जोत्सना शर्मा आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।