Congress Protests Against National Herald Charges Demands Justice कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया, ज्ञापन सौंपा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCongress Protests Against National Herald Charges Demands Justice

कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया, ज्ञापन सौंपा

Meerut News - मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ धरना दिया। अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आरोपपत्र खारिज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 17 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया, ज्ञापन सौंपा

मेरठ। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल किये जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आरोपपत्र खारिज कराने की माग की। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा अवैधानिक तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सीज़ की है। कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं गांधी परिवार पर गैर कानूनी तरीके से चार्ज शीट दाखिल कर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेसियों ने ईडी की इस कार्यवाही की निंदा की और राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय संगत कार्यवाही करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, योगी जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, तेजपाल डाबका, डॉ जफ़र उल्ला, सुनीता मंडल, आसमा खान, कपिल पाल, यासर सैफी, अमित गोयल, विनोद सोनकर, शोएब साबरी, अहमद उल्ला, शक्ति सिंह, शिव कुमार, सीमा कुमार, मुल्लाजी अशरफ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।