UP Weather: पुरवा चलने से मौसम बदला, इन इलाकों में बूंदाबांदी के आसार, 48 घंटों में बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत
- मौसम में फिर बदलाव हुआ और पछुआ की जगह गुरुवार को पुरवा चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। इस बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का भी पूर्वानुमान है।

मौसम में फिर बदलाव हुआ और पछुआ की जगह गुरुवार को पुरवा चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। इस बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का भी पूर्वानुमान है। चार दिन पहले यूपी में प्रवेश करने वाला पश्चिमी विक्षोभ सूबे के पूर्वी हिस्से में अब भी सक्रिय है। पुरवा की नमी से इसको ताकत मिल रही है। अगले 48 घंटों के दौरान यह स्थिति अपना दायरा बढ़ाएगी। इसी वजह से यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों तक मौसम बदलेगा।
वहीं, पश्चिमी यूपी में शुरुआत सहारनपुर और आसपास के इलाकों से होगी। इसके बाद तराई और बिहार से सटे जिलों में छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ में भी बादलों की आवजाही रहेगी लेकिन फिलहाल बारिश की संभावना न्यूनतम है। इसके अलावा वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में गरज के साथ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में बारिश से मौसम में बदलाव होगा और गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, बुधवार को लखनऊ में अधिकतम 37.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया है। यह सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है। मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में बदलाव धीरे-धीरे देखने को मिलेगा। गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा।