विद्यापीठ के साथ नई तकनीक साझा करेगी मॉस्को की लाइब्रेरी
Varanasi News - वाराणसी में रशियन स्टेट लाइब्रेरी ने काशी विद्यापीठ के साथ विज्ञान की नई तकनीकें साझा करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि यह एमओयू भारत और रूस...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मॉस्को की रशियन स्टेट लाइब्रेरी फार यंग एडल्टस (आरएसएलवाईए) काशी विद्यापीठ के साथ विज्ञान की नई तकनीकें साझा करेगी। मास्को से आए प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विद्यापीठ के डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह एमओयू भारत और रूस के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संबंधों को मजबूत करेगा। एमओयू के बाद रशियन प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. भगवानदास केंद्रीय पुस्तकालय में संरक्षित दुर्लभ पुस्तकों, पाडुलिपियों, समाचार पत्र संग्रह, अध्यापक कक्ष, ई-पुस्तकालय, शोध संदर्भ अनुभाग आदि को देखा। प्रतिनिधिमंडल ने रूसी साहित्य की पुस्तकों के संग्रह को देखकर खुशी जाहिर की। रूस के डॉ. अन्तोन पुरनीक ने अपनी प्रस्तुति में रशियन स्ट्रेट लाइब्रेरी की कार्य प्रणाली एवं पुस्तकालय की सेवाओं से अवगत कराया। इस मौके पर रूस से आए प्रतिनिधि स्वेतलाना गोरखावा, अन्तोन पुरनिक, इरिना इफीगोवा, दिमित्रि बगानोव, लयोयोव गोरखोया के साथ रूसी दूतावास के प्रतिनिधि दिमित्रि अलेकसेनोव और इकाचेरिना दिनियाक उपस्थित रहीं। संचालन डॉ. नीरज धनखड़ और धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय पुस्तकालय के आचार्य प्रभारी प्रो. संतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर निदेशक आउटरीच प्रो. संजय, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, डॉ. गौतम सोनी, डॉ. विजय कुमार भारती, डॉ. विजय प्रकाश सिंह, डॉ. अमृता मजुमदार, सुरेश कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।