Quality Inspection of Interlocking Roads and Boundary Walls in Three Villages स्टेट क्वालिटी मॉनिटर व सीडीओं ने किया निरीक्षण, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsQuality Inspection of Interlocking Roads and Boundary Walls in Three Villages

स्टेट क्वालिटी मॉनिटर व सीडीओं ने किया निरीक्षण

Basti News - साऊंघाट में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर अधिकारी बीआर साहू और मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने पकरी जई गांव में 110 मीटर इंटरलाकिंग सड़क की गुणवत्ता जांची...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 17 April 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
स्टेट क्वालिटी मॉनिटर व सीडीओं ने किया निरीक्षण

साऊंघाट। तीन ग्राम पंचायतों में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर अधिकारी बीआर साहू व मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने इंटर लाकिंग, बाउंड्रीवाल और सीसी रोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान पकरी जई गांव पहुंचकर 110 मीटर बने इंटलाकिंग सड़क को खुदवाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में बने 144 मीटर बाउंड्रीवाल की रंगाई पुताई को देखा। इसी क्रम में मूडाडिहा गांव में 88 मीटर इंटरलाकिंग सड़क की गुणवत्ता को देखा। ग्राम पंचायत कनैली में 88 मीटर सड़क के सापेक्ष 108 मीटर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, ग्राम सचिव यशवर्धन, रमाकांत चौधरी, रीता चौधरी, तकनीकी सहायक सुभाष राव, गुरु प्रसाद, राजकुमार उपाध्याय, ग्राम प्रधान विजय चौधरी, मस्तराम, सरजू प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।