सरकारी कार्य में बाधा डाल एसआई संग की धक्का-मुक्की
Basti News - बस्ती नगर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और दरोगा के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में 13 नामजद और पांच-सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 14 अप्रैल को हुई जब बिना अनुमति के अम्बेडकर...

बस्ती, निज संवाददाता। नगर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व दरोगा के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में 13 नामजद समेत पांच-सात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कानून व शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, 7 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नगर थाने के एसआई रामसजन ने तहरीर देकर बताया है कि 14 अप्रैल को सिपाहियों के साथ कूढ़ापट्टी पृथ्वी के अम्बेडकर पार्क में बिना परमिशन अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित न होने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगी थी। विपक्षियों ने उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए बाबा साहब की मूर्ति लगाने का प्रयास किया। मना करने पर ईंट-पत्थर से लैस होकर सरकारी काम में बाधा डाली। साथ ही पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। जिससे एसआई रामसजन व आरक्षी रमेश यादव को हल्की चोट आई।
मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। एसडीएम, सीओ कलवारी के मौके पर पहुंचने पर बाबा साहब की मूर्ति गांव के रामराज पुत्र कुरकुट ग्राम कुढापट्टी पृथ्वी थाना नगर जनपद बस्ती के एक कमरे में रखवाकर ताला बन्द कराया गया। पुलिस ने सचिन देव गौतम, सरिता गौतम निवासी तुर्कहिया गांधीनगर, सूर्यमणि, अंकित, भोले, संतोष उर्फ बाबा, सतिराम, झिन्नू, सोनू, बब्लू, शिवम, सुरेन्द्र, अमरेन्द्रव अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।