बिना मान्यता क्षेत्र में चल रहे है स्कूल
Siddhart-nagar News - बिना मान्यता क्षेत्र में चल रहे है स्कूल बिना मान्यता क्षेत्र में चल रहे है स्कूल बिना मान्यता क्षेत्र में चल रहे है स्कूल बिना मान्यता क्षेत्र में चल

बढ़नी। बढ़नी कस्बें एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्राइवेट स्कूल बिना किसी मान्यता के खुलेआम चल रहे हैं। कस्बे में भी कई स्कूल मानक के विपरीत चलाए जा रहे हैं। जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसे स्कूल मान्यता न होने के बाद भी भारीभरकम फीस की वसूली कर रहे हैं। अभिभावकों से ट्यूशन फीस, बिल्डिंग फंड, एडमिशन फीस वसूल कर शोषण किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी रामू प्रसाद का कहना है कि ऐसे स्कूल जिनकी मान्यता नहीं है उनको नोटिस दी गई है। जिले स्तर पर सूचना कार्रवाई के लिए दी गई है। ऐसे स्कूल अगर चलाते हुए मिले तो उनके खिलाफ कार्यवाही करके जुर्माना लगाया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।