Tragic Road Accident Claims Lives of Woman and Youth in Bhathni Daughter Critically Injured सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, बेटी घायल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Road Accident Claims Lives of Woman and Youth in Bhathni Daughter Critically Injured

सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, बेटी घायल

Deoria News - भटनी के बेहराडाबर में एक महिला और युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल है। तारा देवी और उसकी बेटी एक युवक के साथ इलाज कराकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, बेटी घायल

भटनी/सलेमपुर, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के बेहराडाबर निवासी एक महिला और एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि महिला की बेटी इस हादसे में गंभीर है। महिला अपने ही गांव के एक युवक के साथ इलाज कराकर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महदहां के पास सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में आने से हादसा हुआ।

भटनी थाना क्षेत्र के बेहराडाबर के कौलाडाबर निवासी तारा देवी (55) अपनी बेटी शिखा (18 )के साथ गांव के ही विनय (18 )पुत्र मनोज शर्मा की बाइक से इलाज के लिए सलेमपुर गई थी। इलाज कराकर लौटते समय उनकी बाइक महदहां चौराहे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। तीनों खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गए। आस पास के लोगों की मदद से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। जहां महिला तारा देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं विनय कुमार को चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। मां तथा परिवारीजनों के साथ इलाज के लिए जा रहे थे। उसी दौरान युवक ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शिखा पाण्डेय की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मौत की खबर मिलते ही बेहराडाबर तथा कौलाडाबर में मातम छा गया।

कम्प्यूटर की पढ़ाई कर पास के ही एक स्कूल में सेवा दे रहा था विनय

बेहराडाबर निवासी मनोज शर्मा का परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। अपने पिता के साथ परिवार को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए विनय भी कम्प्यूटर कोर्स करके पास के ही एक स्कूल में सेवा दे रहा था। पिता बेंगलौर में मजदूरी करते हैं। घटना की खबर मिलते ही छोटा भाई आयुष तथा मानसी देवी का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं तारा देवी के परिवार में भी मातम छाया हुआ है। पति सहित पूरा परिवार सदमे में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।