IIT पटना में अगले सेशन से 40 सीटें बढ़ने की संभावना, जेईई एडवांस के लिए 23 अप्रैल से करें आवेदन
- IIT Patna: आईआईटी पटना में नए सत्र में कुछ सीटों की बढ़ोतरी की संभावना है। संस्थान प्रशासन के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के मार्गदर्शन में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आईआईटी पटना में नए सत्र में कुछ सीटों की बढ़ोतरी की संभावना है। संस्थान प्रशासन के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के मार्गदर्शन में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सीटें बढ़ाने के साथ ही बुनियादी ढांचे और फैकल्टी की संख्या में भी विस्तार की योजना है। आईआईटी पटना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीटेक कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। संस्थान से जुड़े सूत्रों के अनुसार 30 से 40 सीटों की वृद्धि संभावित है। अभी बीटेक स्तर पर आईआईटी पटना में कुल 901 सीटें हैं, जिनमें से 817 सीटें जेंडर न्यूट्रल और 84 महिला सुपरन्यूमेरी सीटें हैं। सीटों में प्रस्तावित वृद्धि विभिन्न शाखाओं में छात्रों की बढ़ती मांग और संस्थान की क्षमता को देखते हुए की जा रही है। 2024 में भी आईआईटी पटना में 84 सीटें बढ़ी थीं। इस बार भी आईआईटी पटना ने जोसा को सीटों की संख्या बढ़ा कर दी है। जोसा के तहत 59,917 से अधिक सीटों पर दाखिला होने का अनुमान है। इस वर्ष 23 आईआईटी की 17740 सीटों से बढ़ा कर 18 हजार सीटों पर नामांकन की योजना है। अभी तक जोसा के पास 59,917 सीटों की संख्या प्राप्त हुई है।
जेईई एडवांस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 से शुरू
जेईई एडवांस 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगें। आवेदन दो मई तक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है। एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जाएगा। जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख छात्र जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे। जेईई एडवांस के आधार पर आईआईटी-जेईई मेन के स्कोर से आप एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई को होगा। प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे।