अब इन 2 कारों में मिलेगा गजब का माइलेज, कंपनी ने लगा डाली CNG किट; बचेंगे पेट्रोल के पूरे पैसे
होंडा ने अपनी दो पॉपुलर कार अमेज और एलिवेट SUV के लिए अब CNG रेट्रोफिट किट लॉन्च कर दी है। ये सरकारी मान्यता प्राप्त (Government Approved) किट्स हैं। CNG किट लगने से इन दोनों कारों का माइलेज काफी शानदार हो जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और एक भरोसेमंद, स्टाइलिश गाड़ी ढूंढ रहे हैं, तो होंडा (Honda) की ये नई पेशकश आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। जी हां, क्योंकि होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी दो पॉपुलर कारों अमेज और एलिवेट SUV के लिए अब CNG रेट्रोफिट किट लॉन्च कर दी है। ये सरकारी मान्यता प्राप्त (Government Approved) किट्स हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 22.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Elevate
₹ 11.91 - 16.93 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Amaze
₹ 8.1 - 11.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda City
₹ 11.82 - 16.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda City Hybrid
₹ 19 - 20.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
पेट्रोल की जगह अब सस्ता और साफ CNG
भारत में जैसे-जैसे डीजल कारों की संख्या कम हो रही है, लोग अब ऑप्शनल फ्यूल की तरफ रुख कर रहे हैं। CNG ना सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर विकल्प है। अभी तक होंडा (Honda) केवल पेट्रोल इंजन वाली कारें ही बेच रही थी, लेकिन अब कंपनी ने समय की डिमांड को समझते हुए CNG का ऑप्शन भी दे दिया है।
फैक्ट्री फिटेड नहीं, डीलर लेवल पर इंस्टॉलेशन
होंडा (Honda) की ये CNG किट्स फैक्ट्री-फिटेड नहीं होंगी, यानी ये किट्स गाड़ी के साथ पहले से नहीं आएंगी। इन्हें डीलरशिप पर इंस्टॉल किया जाएगा। कुछ खास डीलर्स को ही यह फीचर्स दिया जाएगा और इंस्टॉलेशन का काम ट्रेन किए गए प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन और वारंटी कैसे होगी?
CNG किट लगवाने के बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन थोड़ा जटिल हो सकता है। पहले इसे पेट्रोल गाड़ी के तौर पर रजिस्टर करना होगा, फिर बाद में पेट्रोल+CNG के तौर पर रजिस्टर कराना होगा। साथ ही किट लगाने वाली कंपनी की ओर से कुछ जरूरी दस्तावेज दिए जाएंगे, ताकि कार की वारंटी बनी रहे।
क्या सिटी सेडान के लिए भी मिलेगा CNG?
अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि होंडा (Honda) की पॉपुलर सिटी को भी यह किट दी जाएगी या नहीं। फिलहाल, कंपनी ने सिर्फ अमेज (Amaze) और एलिवेट (Elevate) के लिए ही इस सुविधा की घोषणा की है। साथ ही ये भी साफ नहीं है कि मौजूदा गाड़ी मालिक भी यह किट लगवा सकते हैं या केवल नए खरीदारों के लिए ही ये सुविधा है।
माइलेज और कीमत का इंतजार
CNG किट्स के साथ गाड़ियों की माइलेज कितनी होगी। इस पर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, आमतौर पर CNG से चलने वाली कारें पेट्रोल की तुलना में 30-40% सस्ती चलती हैं।
आखिर में क्यों है ये कदम खास?
होंडा (Honda) का यह कदम उस समय आया है, जब लोग डीजल विकल्पों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में CNG एक भरोसेमंद, किफायती और साफ-सुथरा विकल्प बनकर उभरा है। होंडा एलिवेट (Honda Elevate) और अमेज (Amaze) की मजबूती और परफॉर्मेंस अब सस्ती चलने वाली CNG के साथ मिलकर इन्हें और भी आकर्षक विकल्प बना देती है।
नोट- ये किट्स कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हैं और कीमत की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। (सोर्स-रशलेन)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।