भारत में तैयार इस कार का लोहा फौलाद सा मजबूत निकला, JNCAP में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
- देश में तैयार होने वाली कई कार भारत NCAP में कामयाबी के झंडे गाढ़ चुकी हैं। इसमें टाटा और महिंद्रा के कई मॉडल शामिल हैं। अब भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए होंडा की तरफ से अच्छी खबर आई है।

देश में तैयार होने वाली कई कार भारत NCAP में कामयाबी के झंडे गाढ़ चुकी हैं। इसमें टाटा और महिंद्रा के कई मॉडल शामिल हैं। अब भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए होंडा की तरफ से अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारत में तैयार होंडा एलिवेट को जापान NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बता दें कि जापान में कंपनी एलिवेट को WR-V नाम से बेचती है। JNCAP के 2024 मूल्यांकन प्रोटोकॉल के तहत इस SUV ने 193.8 में से 176.23 पॉइंट हासिल किए।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 22.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch EV
₹ 9.99 - 14.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सेफ्टी परफॉर्मेंस हाइलाइट्स
प्रिवेन्टिव सेफ्टी के लिए 85.8 में से 82.22 अंकों के साथ 95% पर रेट किया गया
कॉलिसन सेफ्टी के लिए 100 में से 86.01 अंकों के साथ 86% पर रेट किया गया
ऑटोमैटिक इमरजेंस कॉल सिस्टम के लिए 8 में से 8 का पूरा स्कोर मिला
ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) के लिए सभी परीक्षण स्थितियों में स्तर 5में से 5 स्कोर किया।
ऑफसेट फ्रंटल और साइड क्रैश प्रोटेक्शन के लिए 5 में से 5 स्कोर किया
ऑरियर इम्पैक्ट नेक प्रोटेक्शन (फ्रंट और रियर सीट) के लिए 5 में से 4 स्कोर कियापैदल यात्री सिर और पैर सेफ्टी के लिए इसे क्रमशः 5 में से 5 और 5 में से 5 स्कोर मिला
WR-V (एलिवेट) ने ओवरऑल 90% सेफ्टी स्कोर किया
आधिकारिक जापान NCAP परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, WR-V (Z+ वैरिएंट) ने 193.8 में से 176.23 का प्रभावशाली स्कोर किया, जो ओवरऑल स्कोर 90% स्कोर है। इस तरह इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिला।
होंडा एलिवेट का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा। इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।
होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा। टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।