Solar Energy Competition in Nuh 37 Villages Compete for 1 Crore Prize गांवों में सौलर ऊर्जा उपयोग की प्रतियोगिता होगी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSolar Energy Competition in Nuh 37 Villages Compete for 1 Crore Prize

गांवों में सौलर ऊर्जा उपयोग की प्रतियोगिता होगी

नूंह में 5000 से अधिक जनसंख्या वाले 37 गांवों के बीच सौलर ऊर्जा उपयोग की प्रतियोगिता होगी। सबसे अधिक ऊर्जा उपयोग करने वाले गांव को मॉडल सौलर गांव का दर्जा मिलकर 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 16 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
गांवों में सौलर ऊर्जा उपयोग की प्रतियोगिता होगी

नूंह। जिले में 5000 या उससे अधिक जनसंख्या वाले 37 गांवों में सौलर ऊर्जा उपयोग की प्रतियोगिता होगी। जो गांव सबसे अधिक सौलर ऊर्जा का उपयोग करेगा, उसे मॉडल सौलर गांव घोषित कर 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डीएलसी कमेटी गठित की गई है, जो योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चुने गए गांवों में अगले 6 महीने तक सौलर ऊर्जा उपयोग की प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, तावडू, नगीना, नूंह और पिनगवां खंड के 37 गांव शामिल हैं। विजेता गांव को मॉडल सौलर गांव का दर्जा मिलेगा और विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। बता दें, खंड फिरोजपुर झिरका से साकरस, दोहा, अंगोन और बीवां गांव चुने गए हैं। तहसील इन्द्री से इन्द्री और सुढाका गांव शामिल हैं, जबकि तहसील नगीना से रिठट, उमरा और भादस गांवों को शामिल किया गया है। खंड नूंह के गांवों में फिरोजपुर-नमक, घासेड़ा, टांई, सालाहेड़ी, अड़बर, मालब, मेवली, देहाना, उजीना, अलालपुर, देवला और नंगली का चयन हुआ है। तहसील पिनगवां के अंतर्गत झिमरावट, खोरी शाहाचौखा, तेड़ और शिकारावा गांवों को चुना गया है। इसी तरह, खंड पुन्हाना से लुहिंगकलां, जमालगढ़, गुलालता, सिरोली, बिसरू, सिंगार, नई और बिछोर गांव शामिल हैं। अंत में, खंड तावडू से मोहम्मदपुर अहीर, धुलावट और सहसोला गांव इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाए गए हैं। इन सभी गांवों में सोलर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गांव को मॉडल सोलर गांव घोषित कर एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।