लक्ष्मीनारायन महायज्ञ की कलश यात्रा आज, समापन 23 को
Balia News - रामगढ़ में महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश यात्रा 17 अगस्त को निकाली जाएगी। यह यात्रा गंगा घाट पर होगी और यज्ञ का समापन 23 अगस्त को भंडारे के साथ होगा। यज्ञ...

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम की ओर से क्षेत्र के हुकुमछपरा काली मंदिर गंगा घाट पर आयोजित श्री लक्ष्मीनरायन महायज्ञ की कलश यात्रा 17 अगस्त यानी आज निकाली जायेगी। सात दिवसीय महायज्ञ का समापन 23 अगस्त को भण्डारे के साथ होगा। यज्ञाधीश पंडित मोहित पाठक ने बताया कि गुरुवार को सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा आसपास के दर्जनों बस्तियों की परिक्रमा करते हुए गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट पहुंचेगी। भक्त गंगा स्नान के बाद मंत्रोच्चार के बीच कलश में गंगाजल भरेंगे। इसके बाद यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कलश को स्थापित किया जाएगा। इसी दिन पंचाग पूजन होगा। 18 अप्रैल को अरणि मंथन होगा। साथ ही सामूहिक यज्ञयोपवित संस्कार भी सम्पन्न होंगे। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम छह बजे से काशी के पंडितों द्वारा गंगा आरती की जाएगी। शाम सात बजे से आचार्य वेदविभूषण उत्कर्ष जी का प्रवचन होगा। यज्ञचार्य पंडित अरविन्द कुमार तिवारी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।