Court Sentences Seven Individuals Including Juvenile for Assault and Harassment बाल अपचारी समेत सात लोग दंडित, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCourt Sentences Seven Individuals Including Juvenile for Assault and Harassment

बाल अपचारी समेत सात लोग दंडित

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अदालत ने मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन की सख्त पैरवी के चलते सात लोगों को दंडित किया। बाल अपचारी समेत विभिन्न मामलों में आरोपियों को न्यायालय उठने तक की सजा और अर्थदंड दिया गया। इनमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 16 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
बाल अपचारी समेत सात लोग दंडित

अम्बेडकरनगर। मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वार की गई सख्त पैरवी के चलते अदालत ने बाल अपचारी समेत सात लोगों को दंडित किया। सम्मनपुर, अहिरौली, बसखारी एवं आलापुर थाने में बीते वर्ष मुकदमा दर्ज हुआ था। सम्मनपुर थाने में वर्ष-2015 में दर्ज मारपीट के मामले में सीजेएम ने कहरा सुलेमपुर निवासी रामसुमेर पुत्र भुइधर, पतिराम पुत्र अदालती एवं अरविन्द पुत्र पूर्णमासी को सीजेएम ने न्यायालय उठने तक की सजा के साथ प्रत्येक को ढाई हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। सीजेएम ने अहिरौली थाने में वर्ष-2000 में दर्ज दूसरे मारपीट के अपराध में रानीपुर गिरंट निवासी पंकज पुत्र जगराम को न्यायालय उठने तक की सजा के साथ एक हजार दो सौ रुपए अर्थदंड, बसखारी थाने में वर्ष-2014 में दर्ज मारपीट के अपराध में बसहिया निवासी राम सहाय पुत्र वीपत, लालता व श्रीराम पुत्रगण वीपत को भी न्यायालय उठने तक की सजा के साथ प्रत्येक सात सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया। आलापुर थाने में बीते वर्ष किशोरी के साथ हुए छेड़खानी के अपराध में बाल अपचारी को तीन माह का प्रोवेशन के साथ पांच सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।