जहांगीरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सभासदों ने दिए प्रस्ताव
Ambedkar-nagar News - जहांगीरगंज नगर पंचायत की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष सुनीता देवी ने नगर के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया। सभासदों ने विभिन्न विकास प्रस्ताव पेश किए, जैसे...

देवरिया बाजार, संवाददाता। जहांगीरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में हुई। बैठक में नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के संचालन में हुई बैठक में सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों संबंधी प्रस्ताव भी दिए। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि नगर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है। सभी विकास योजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाएगा। नगर वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर रहेगीं। बैठक में वरिष्ठ सभासद बाल गोविंद त्रिपाठी ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को उठाया। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए भी सुझाव दिए। उन्होंने सबसे पहले क्षेत्र में लाइट के ना आने और अंधेरे में डूबी गलियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई हिस्सों में कई दिनों से लाइट 24 घंटे में सिर्फ 12 घंटे आ रही, जिससे रात्रिकालीन समय में आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह अत्यंत गंभीर विषय है। कई अन्य सभासदों ने भी विकास कार्य संबंधित प्रस्ताव रखे। इनमें नालियों की मरम्मत, नई सीसी सड़कों का निर्माण, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई और कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने जैसे विषय शामिल थे। बैठक में सभासद शशिकांत उर्फ मिंकी दूबे, नरेंद्रदेव मिश्र, हबीबुर रहमान, अबूशाद, शहरे आलम, सुधाकर, संतराम, दिलीप कुमार, रईसा खातून, पूजा विश्वकर्मा, संदीप कुमार, लिपिक अमानुल्लाह खान व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।