Gurugram- Jhajjar Road Bypass Plan to Alleviate Traffic Congestion झज्जर रोड पर बाइपास बनाने की तैयारी, जाम से निजात मिलेगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram- Jhajjar Road Bypass Plan to Alleviate Traffic Congestion

झज्जर रोड पर बाइपास बनाने की तैयारी, जाम से निजात मिलेगी

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुग्राम-झज्जर रोड पर यातायात जाम खत्म करने के लिए गांव धनकोट से बाईपास बनाने की योजना बनाई है। यह योजना अगले एक महीने में अंतिम रूप लेगी। इससे वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 16 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
झज्जर रोड पर बाइपास बनाने की तैयारी, जाम से निजात मिलेगी

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से गुरुग्राम-झज्जर रोड पर यातायात जाम को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत गांव धनकोट से बाईपास बनाने की योजना बन रही है। अगले एक महीने के अंदर इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम के निवासी गुरुग्राम से झज्जर जाने के लिए बसई रोड का इस्तेमाल करते हैं। गांव धनकोट के समीप सड़क के संकरी होने के कारण सुबह और शाम के समय यातायात जाम की समस्या बन जाती है। पिछले साल तत्कालीन जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस सड़क को दुरुस्त करने की एक योजना बनाई थी। सेक्टर-102ए स्थित एमआर गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी के समीप से वैकल्पिक रास्ता निकाला था, जो द्वारका एक्सप्रेस वे पर आकर मिलता था, लेकिन गुरुग्राम नहर के पास सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना पर काम नहीं हुआ था। ऐसे में इस सड़क पर रोजाना यातायात जाम लगता है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुबह और शाम के समय तो करीब आधा किलोमीटर लंबाई के इस हिस्से को पार करने में 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है। इस समस्या के स्थायी समाधान को लेकर शहरी विकास के प्रधान सलाहकार सेवानिवृत्त मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने तैयारी शुरू की है। पिछले सप्ताह इस सिलसिले में जीएमडीए अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी। इसमें मुख्य अभियंता अरुण धनखड़, वरिष्ठ नगर योजनाकार नरेश कुमार, सलाहकार एसके चहल, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक आदि मौजूद थे। बैठक में गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान देखा गया कि सेक्टर-99-99ए को विभाजित कर रही मुख्य सड़क आगे जाकर गुरुग्राम-झज्जर रोड से जुड़ रही है, लेकिन करीब 500 मीटर लंबी सड़क को लेकर जमीन का अधिग्रहण नहीं है। ऐसे में विचार हुआ कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)की मदद से प्रस्तावित सड़क के इस हिस्से के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाए। सेक्टर-99-99ए की मुख्य सड़क के निर्माण में जहां-जहां विवाद है, उन्हें दूर किया जाए।

इसके अलावा एमआर गुड़गांव ग्रींस सोसाइटी के समीप मुख्य सड़क जहां पर द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ रही है, वहां पर 30 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इस योजना पर काम किया जाए। इस रोड को द्वारका एक्सप्रेस वे पर सही ढंग से जोड़ा जाए, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की योजना नहीं चढ़ी सिरे

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने द्वारका एक्सप्रेस वे वे झज्जर के गांव बाड़सा स्थित एम्स को जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ी एक सड़क के निर्माण की योजना बनाई थी। सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क से यह सड़क निकली थी, जिसकी लंबाई करीब छह किलोमीटर थी। जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए निर्धारित रेट को लेकर जमीन मालिकों के साथ सहमती नहीं बनने के कारण यह योजना अधर में अटक गई।

कोट :-

गुरुग्राम-झज्जर रोड पर गांव धनकोट के समीप बाईपास बनाने की योजना है। इसको लेकर सर्वे किया जा रहा है। इसके बनने के बाद इस क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

- अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।