Fatal Accident Pickup Truck Hits Cyclist in Lalmaniya Victim Dies जख्मी की इलाज के क्रम में मौत, चालक गिरफ्तार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFatal Accident Pickup Truck Hits Cyclist in Lalmaniya Victim Dies

जख्मी की इलाज के क्रम में मौत, चालक गिरफ्तार

लौकही के तोरियाही गांव के रामाशीष साह, जो साइकिल से लौट रहे थे, एनएच 227 पर एक पिकअप वैन की ठोकर से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 17 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
जख्मी की इलाज के क्रम में मौत, चालक गिरफ्तार

लौकही, निसं। ललमनियां थाना के ललमनियां चौक के निकट एनएच 227 पर पिकअप वैन की ठोकर से मंगलवार को जख्मी तोरियाही गांव के रामाशीष साह 56 वर्ष की इलाज के क्रम में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पिकअप चालक राजनगर थाना के परिहारपुर गांव के नथूनी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी ललमनियां थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने दी। पुलिस को दिये बयान में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक साइकिल से ललमनियां चौक से अपने घर वापस जा रहा था,इसी क्रम में लौकहा की ओर से आ रही एक दूघ सप्लाई की गाड़ी जो राजनगर के एक स्पलायर का था, ठोकर मार दिया। जख्मी स्थिति में उसे खुटौना सीएचसी ले गया,जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई वाहन को तत्काल जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। इधर इस घटना के बाद मृतक के परिवार व गांव में मातम छा गया है। सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।