परिवारिक मतभेदों को खत्म कर फिर एक हुए
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता परिवार परामर्श केन्द्र में दंपति ने परिवारिक मतभेदों को दूर कर आपसी

चित्रकूट। संवाददाता परिवार परामर्श केन्द्र में दंपति ने परिवारिक मतभेदों को दूर कर आपसी सुलह की और एक हो गए। मुख्यालय कर्वी से सटे अमानपुर के मजरा कुशवाहा पुरवा निवासी रामा पत्नी शिवप्रकाश ने एसपी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि पति शिवप्रकाश निवासी टोलाकला थाना बबेरू जनपद बांदा ने उसे गाली गलौज व मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। एसपी ने परिवार परामर्श केन्द्र को निस्तारण के निर्देश दिए थे। केन्द्र प्रभारी गुड्डी देवी, महिला आरक्षी शिवाग्नी श्रीवास्तव व मंजूलता पाल ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया। जिस पर दोनों ने भविष्य में विवाद न करने की बात कहते हुए सुलह कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।