New Driving School in Nuh District to Create Job Opportunities for Youth छपेड़ा गांव में अत्याधुनिक ड्राइविंग स्कूल बनेगा , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNew Driving School in Nuh District to Create Job Opportunities for Youth

छपेड़ा गांव में अत्याधुनिक ड्राइविंग स्कूल बनेगा

नूंह जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने छपेड़ा गांव में 14 करोड़ रुपए की लागत से ड्राइविंग स्कूल बनाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 16 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
छपेड़ा गांव में अत्याधुनिक ड्राइविंग स्कूल बनेगा

नूंह। जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है। छपेड़ा गांव में 14 करोड़ रुपए से ड्राइविंग स्कूल बनाया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। जिला प्रशासन ने इसके निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। ड्राइविंग स्कूल की निर्माण प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को लघु सचिवालय में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 7 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है। वर्तमान में स्कूल के डिजाइन को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय स्तर पर तैयार हो रहे सिंगल कॉमन डिजाइन को मंजूरी मिलती है, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि ड्राइविंग स्कूल खुलने से नूंह जिले के युवाओं को न सिर्फ प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी यहीं बन सकेगा। इससे वे पूरे देश में रोजगार के अवसर पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह ड्राइविंग स्कूल नूंह के विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।