All New Skoda Kodiaq To Launch Tomorrow In India बस कुछ घंटों का इंतजार, फिर भारतीय बाजार में आ जाएगी ये नई SUV; फॉर्च्यूनर और ग्लॉस्टर से मुकाबला, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़All New Skoda Kodiaq To Launch Tomorrow In India

बस कुछ घंटों का इंतजार, फिर भारतीय बाजार में आ जाएगी ये नई SUV; फॉर्च्यूनर और ग्लॉस्टर से मुकाबला

  • स्कोडा अपनी न्यू जनरेशन कोडियाक भारतीय बाजार में कल यानी 17 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार पेश किया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
बस कुछ घंटों का इंतजार, फिर भारतीय बाजार में आ जाएगी ये नई SUV; फॉर्च्यूनर और ग्लॉस्टर से मुकाबला

स्कोडा अपनी न्यू जनरेशन कोडियाक भारतीय बाजार में कल यानी 17 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार पेश किया था। खास बात ये है कि इस SUV को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया गया है। नई स्कोडा कोडियाक को 2 वैरिएंट L&K और स्पोर्टलाइन में पेश किया जाएगा। इसे 7 कलर्स ब्रोंक्स गोल्ड मेटैलिक, स्टील ग्रे, मैजिक ब्लैक मेटैलिक, मून व्हाइट मेटैलिक, ग्रेफाइट ग्रे मेटैलिक, रेस ब्लू मेटैलिक और वेलवेट रेड मेटैलिक में खरीद पाएंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख के करीब हो सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा।

नई कोडियाक अपडेटेड MQB EVO आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो ज्यादा जगह वाला इंटीरियर से लैस है। यह नए आकार और वर्टीकल स्लैट्स से लैस नई ग्रिल के साथ आएगी। ये एलिमेंट इसके लुक को काफी शानदार बनाते हैं। फेसिया में नए स्प्लिट LED हेडलैंप, चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ नया बंपर अग्रेसिव लुक देता है। साइड में नक्काशी वाला पैनल, मस्कुलर व्हील आर्च और बोनट पर बोल्ड कैरेक्टर लाइंस, स्लीक LED टेललैंप,नया टेलगेट और नए 20-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं। ये सभी एलिमेंट इसके लुक को प्रीमियक बनाते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi Q3

Audi Q3

₹ 44.99 - 55.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Volkswagen Tiguan R-Line

Volkswagen Tiguan R-Line

₹ 49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW 2 Series 2025

BMW 2 Series 2025

₹ 45 - 50 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Kodiaq

Skoda Kodiaq

₹ 40.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW X1

BMW X1

₹ 50.8 - 53.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:बिना FASTag के ही कट जाएगा टोल! 15 दिन बाद लागू हो रही नई पॉलिसी

अपकमिंग स्कोडा कोडियाक SUV के स्पोर्टलाइन वैरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी। वहीं, L&K कॉन्यैक थीम के साथ आएगा। इसके केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर सिलेक्टर और पैडल शिफ्टर मिलेगा। इसमें 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट, वर्चुअल पेडल के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट और ऑटो-डिमिंग IRVM, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, 2 वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे कई फीचर्स भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें:होंडा का नया स्कूटर लॉन्च, इसमें स्मार्ट चाबी के साथ ऐप कनेक्टिविटी भी मिलेगी

अब बात करें नई कोडियाक के इंजन की तो इसके दोनों वैरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, पार्क असिस्ट सिस्टम जैसे कमाल के फीचर्स मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।