बूढ़ी मां को काशाी के घाट पर छोड़ भाग आए बेटी और दामाद, वीडियो वायरल होने पर हुआ गलती अहसास
- यूपी के कानपुर की एक बेटी अपनी बुजुर्ग मां को काशी ले गई और वहां घाट पर छोड़कर भाग निकली। इस दौरान उसके साथ उसका पति भी था। इसके बाद वीडियो वायरल पर बेटी और दामाद को अपनी गलती का अहसास हुआ।

एक्टर नाना पाटेकर की मूवी ‘वनवास’ में पिता को बेटे काशी घूमाने लाते हैं और छोड़कर चले जाते हैं। ऐसी ही कहानी रियल लाइफ में भी देखने को मिली है। बीते रविवार को कानपुर की एक महिला मणिकर्णिका घाट पर अपनी 75 वर्षीय बूढ़ी मां को व्हीलचेयर पर छोड़कर चली गई। हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर बेटी-दामाद बुधवार को वाराणसी पहुंचे और अपनी गलती स्वीकार की।
कानपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवाला निवासी 75 वर्षीय वृद्ध महिला अपनी इकलौती बेटी और दामाद के साथ रहती थीं। दोनों बीते रविवार को उसे लेकर वाराणसी पहुंचे और मणिकर्णिका घाट पर छोड़कर चले गए। वृद्ध महिला उनके इंतजार में घाट पर घंटों रोती रही। तबियत बिगड़ने पर बाद में सफाईकर्मियों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। समाजसेवी अमन कबीर ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो बेटी और दामाद बनारस लौटे और मां को साथ ले जाने के लिए तैयार हुए। बेटी ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां को अपने रखी थी। एक छोटी से गलती से मेरी पूरी मेहनत बेकार हो गई।
बेहद गंभीर थी वृद्ध महिला की स्थिति
अस्पताल में भर्ती वृद्ध महिला की हालत नाजुक थी। शरीर में पानी की कमी और कमजोरी के कारण वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। इलाज के बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ। होश आने पर उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताई।
वृद्धा के शरीर पर थे चोट के निशान
पति की मौत के बाद वृद्धा का मकान और नीचे चलने वाली चाय की दुकान दामाद ने टेकओवर कर ली। सामाजिक कार्यकर्ता अमन ने बताया, महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। बेटी-दामाद या घर परिवार का नाम लेते वह सहम जा रही हैं। बिना बोले सिर्फ पलकों को झपका कर जवाब दे रही हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या बेटी दामाद को बुलाया जाए तो उनके चेहरे का भाव बदल गया, डरी हुई सहमी सी इंदिरा देवी ने बस आंखों की पलकों को दो बार झुकाकर मानो यह कहा नहीं।