weather updates up delhi haryana punjab rajasthan himachal pradesh gujrat bihar mausam ki jaankari aandhi baarish alert आग उगल रहा है सूरज, गर्मी से दिल्ली-यूपी का बुरा हाल; राहत वाली खबर कब तक, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़weather updates up delhi haryana punjab rajasthan himachal pradesh gujrat bihar mausam ki jaankari aandhi baarish alert

आग उगल रहा है सूरज, गर्मी से दिल्ली-यूपी का बुरा हाल; राहत वाली खबर कब तक

  • उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राजस्थान में जहां धूल भरी आंधियां चल रही हैं वहीं गुजरात में लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल किया है। दिल्ली-यूपी में भी गर्मी लोग परेशान हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
आग उगल रहा है सूरज, गर्मी से दिल्ली-यूपी का बुरा हाल; राहत वाली खबर कब तक

देश के कई राज्यों में गर्मी की स्थिति विकराल होती नजर आ रही है। दिन में लू थपेड़े लोगों को घर के अंदर ही रहने पर मजूबर कर रहे हैं। राजस्थान में धूल भरी आंधियां चल रही हैं, वहीं गुजरात में लू से लोगों का जीना मुहाल हो गया। वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में सूरज आग बरसा रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का समाचार है। इसके मद्देनजर आईएमडी ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल...

राजस्थान-पंजाब में लू का कहर जारी

वहीं, पश्चिमी भारत के हालात बिल्कुल अलग हैं। राजस्थान और पंजाब में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को पंजाब का पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। आज से गुजरात में और गरम हवाएं चलेंगी और 19 अप्रैल तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में तेज लू पड़ सकती है।

यूपी और दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर के मौदानी राज्यों की बात करें तो गर्मी से लोगों का बुरा हाल होने वाला है। यूपी के अधिकांश जिलों में मौसम साफ नजर आएगा, हालांकि दिन में मौसम गर्म रहने के साथ लू चलने के भी आसार हैं। राजधानी लखनऊ के तापमान की बात करें तो यह तकरीबन 40 डिग्री रहने का अनुमान है। राज्य के कई जिलों में हल्की हवाओं के चलने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां भी मौसम गर्म रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, पूरे दिन आसमान साफ रहेगा।

कब तक आएगी राहत वाली खबर

मौसम विभाग की मानें तो 16 से 20 अप्रैल के बीच एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसकी तीव्रता 18 और 19 अप्रैल को सबसे अधिक होगी इसके कारण कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। जिससे उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

उत्तराखंड में भी मौसम बिगड़ने के आसार

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज हल्की बारिश और गर्जना के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। 18 और 19 अप्रैल को देहरादून, टिहरी और नैनीताल समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। झोंकेदार हवाएं मौसम को और बिगाड़ सकती हैं।

हिमाचल में तीन होगी झमाझम बारिश

हिमाचल प्रदेश के 18 अप्रैल से प्रदेश में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर 21 अप्रैल की सुबह तक बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होगी। खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बारिश जारी

दक्षिण भारत के कई हिस्सों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा और तेलंगाना में भी बारिश दर्ज की गई। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। वहीं पूर्वोत्तर के असम और मेघालय में भी बारिश का सिलसिला जारी है।