मेरठ : बुलंदशहर-नोएडा में खुलेंगे सीसीएसयू के ऑफ कैंपस
Meerut News - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने नोएडा और बुलंदशहर में अपने ऑफ कैंपस खोलने की योजना बनाई है। इससे स्थानीय छात्रों को मेरठ आने की आवश्यकता नहीं होगी। विश्वविद्यालय का दावा है कि नए सत्र से ये ऑफ...

मेरठ। छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा और स्थानीय जरुरतों के अनुसार कोर्स शुरू करने के लिए चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय नोएडा और बुलंदशहर में अपने ऑफ कैंपस खेालने की तैयारी में है। नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड होने से विश्वविद्यालय को अपना ऑफ कैंपस शुरू करने का अधिकार है। इन दोनों ही जिलों में ऑफ कैंपस शुरू होने के बाद यहां के छात्रों को मेरठ स्थित कैंपस आने की जरुरत नहीं होगी। ये दोनों ऑफ कैंपस, विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस की तरह ही काम करेंगे। नए सत्र तक विश्वविद्यालय ये ऑफ कैंपस का शुरू कर सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, बुलंदशहर और नोएडा के छात्र एवं संस्थान प्रतिनिधियों को मेरठ आने में परेशानी होती है। उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए मेरठ आना पड़ता है। ऐसे में यदि विश्वविद्यालय के ऑफ कैंपस नोएडा और बुलंदशहर में शुरू हो जाएंगे तो हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों ऑफ कैंपस के दायरे में चार सौ से अधिक कॉलेज आ जाएंगे, जबकि विश्वविद्यालय से छह जिलों में इस वक्त 724 कॉलेज संबद्ध हैं। सीसीएसयू के अनुसार इन ऑफ कैंपस के बाद छात्रों को मेरठ आने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
ओडीएल का भी अधिकार पर दो सत्रों से इंतजार
ऑफ कैंपस के अधिकार के साथ ही सीसीएसयू को नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड से मुक्त एवं दूरस्थ (ओडीएल) शुरू करने की सुविधा मिली थी, लेकिन दो सत्र गुजरने के बावजूद यह शुरू नहीं हो सका। विश्वविद्यालय का दावा है कि जुलाई सत्र से ओडीएल भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में ऑफ कैंपस एवं ओडीएल दोनों पर ही विश्वविद्यालय को आने वाले महीनों में खरा उतरना पड़ेगा।
सीसीएसयू ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने बीएवीएमएलडी, बीवीएटीएचएम, बीकॉम ऑनर्स, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, एमए संस्कृत, हिन्दी, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, एमएससी बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, सांख्यिकी, टॉक्सिकोलॉजी, एमएसडब्ल्यू के प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।