DJ Dispute Leads to Assault in Ratangarh Village डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, चार घायल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDJ Dispute Leads to Assault in Ratangarh Village

डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, चार घायल

Bijnor News - रतनगढ़ गांव में एक डीजे विवाद के चलते चार युवकों ने मारपीट कर दी। प्रमोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे गगन और सौरभ के बीच झगड़ा हुआ। जब गगन वापस जा रहा था, तो सौरभ और उसके साथियों ने गगन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, चार घायल

क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में डीजे पर हुए विवाद को लेकर चार युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार को रतनगढ़ निवासी प्रमोद कुमार पुत्र गंगाजली ने रिपार्ट लिखायी कि 14 अप्रैल की शाम को एक फंक्शन में डीजे पर नाचते हुए उसके पुत्र गगन के साथ सौरभ पुत्र सुभाष कि कहासुनी हो गई। वहां खड़े कुछ व्यक्तियों ने बीच बचाव करा दिया, लेकिन गगन वापस जाते समय रास्ते में प्रधान के घर के पास सौरभ कुमार, गौरव कुमार दिपांशु कुमार पुत्रगण सुभाष कुमार व शिवकुमार पुत्र मेघराज सिंह निवासीगण रतनगढ़ ने गगन के साथ गाली गलोंज व लाठी, डंडों से मारपीट की। बचाव में वादी के पुत्रगण सजन, सारून व पौत्र सुमिल पुत्र तेजपाल को भी घायल कर दिया। बचाव में लोगों को आते देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।