Students Complain of Excessive Fees at AK Gopalan College Sultanaganj एके गोपालन कॉलेज में अधिक शुल्क लेने की कुलसचिव से शिकायत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudents Complain of Excessive Fees at AK Gopalan College Sultanaganj

एके गोपालन कॉलेज में अधिक शुल्क लेने की कुलसचिव से शिकायत

काफी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे थे विवि प्राचार्य ने कहा- गलत हैं सभी आरोप भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
एके गोपालन कॉलेज में अधिक शुल्क लेने की कुलसचिव से शिकायत

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू से संबद्ध सुल्तानगंज स्थित एके गोपालन कॉलेज में अधिक शुल्क लेने की शिकायत विद्यार्थियों ने कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से की है। बुधवार को काफी संख्या में विद्यार्थी विवि पहुंचे थे। उन लोगों ने कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। कुलसचिव को दिए ज्ञापन में कहा है कि उनसे परीक्षा फॉर्म भराने के नाम पर 600 रुपये प्रति विद्यार्थी अधिक वसूले गए।

पंजीयन में भी अधिक शुल्क वसूली की बात लिखी है। परीक्षा फॉर्म विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर लिया जा सकता है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन मनमाना पैसा लेकर फॉर्म देता है। साथ ही आरोप है कि जब विद्यार्थी इस सिलसिले में प्राचार्य के पास शिकायत के लिए गए तो उन्होंने कहा कि यह मनमानी होती रहेगी। जहां शिकायत करनी है करो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कुलसचिव से मिलने वालों में अक्षय, साहिल सिंह, अमर, पूजा सहित अन्य छात्र थे। उनके साथ विवि छात्र राजद अध्यक्ष लालू कुमार भी थे।

विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर आरोप लगाया कि वे पाली विषय के हैं, जिसकी टीएमबीयू में पढ़ाई नहीं होती है। बावजूद वे कॉलेज में बने हुए हैं। वे आईआरपीएम और गांधी विचार की भी कक्षा लेते हैं, लेकिन कुछ नहीं पढ़ाते। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। कॉलेज में राजभवन द्वारा तय शुल्क को ही गर्वनिंग बॉडी ने भी लागू किया है। मनमाना वसूली की बात गलत है। सेमेस्टर सिस्टम के कारण वर्ष में दो बार शुल्क देना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें अधिक लगता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नियमित कक्षा नहीं आते हैं और परीक्षा फॉर्म भरने का दबाव बनाते हैं। इस कारण इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। कुलसचिव ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। इसकी जानकारी कुलपति को दी जाएगी। जैसा निर्देश मिलेगा, उसी अनुरूप कार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।