Tragic Drowning Incident Claims Life of 16-Year-Old in Bihar Suspicious Death of Newlywed in Kursela पंडाल कारीगर की महानंदा नदी में डूबकर मौत, कोहराम, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 16-Year-Old in Bihar Suspicious Death of Newlywed in Kursela

पंडाल कारीगर की महानंदा नदी में डूबकर मौत, कोहराम

बिहार के कटिहार जिले के शाहनगर गांव में 16 वर्षीय युवक मनीष कुमार की महानंदा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक शादी समारोह में पंडाल लगाने आया था। दूसरी घटना में, डुमरिया में एक युवक की संदिग्ध स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 17 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
पंडाल कारीगर की महानंदा नदी में डूबकर मौत, कोहराम

प्राणपुर, संवाद सूत्र। बिहार बंगाल की सीमा पर अवस्थित प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के शाहनगर गांव के समीप महानंदा नदी में एक 16 वर्षीय युवक की डूबने से उसकी मौत हो गयी है। मृतक की पहचान कटिहार तिनगछिया काली मंदिर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। मृतक शादी विवाह में पंडाल बनाने का काम करता है। शाहनगर गांव में सत्यनारायण मंडल के घर उसकी बेटी की शादी में वह पंडाल लगाने के लिए आया था। बुधवार दिन करीब एक बजे पंडाल लगाकर दोस्तो के साथ महानंदा नदी में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने के कारण वह डूब गया। दोस्तों द्वारा हो हल्ला करने के बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही रोशना थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राममोहन कुमार ,गोपाल कुमार एवं सूर्यकांत कुमार मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मृतक के परिजन रोशना थाना पहुंचा। रोशना पुलिस ने परिजनों से कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा। इधर घटित घटना को लेकर शादी घर व मृतक के घरों में मातम छा गया। मृतक के परिजनों में गमों का पहाड़ टूट गया है। अंचलाधिकारी इस्लाम अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय कर्मचारी को घटनास्थल भेज कर जांच रिपोर्ट मंगवाया गया है। परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार किया जा रहा था। जिस कारण काफी विलंब हुआ। पुलिस की पहल के बाद शाम 7 बजे पोस्टमार्टम के लिए परिजन राजी हुए। इसके बाद रोशना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा। मृतक की मां मुसमात बेबी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

ससुराल आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत : कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क डुमरिया पूरब टोला में ससुराल आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक वक्किी दास पूर्णियां जिला के भवानीपुर, बभनचक्का का रहने वाला था। घटना बुधवार की शाम पांच बजे की है। एक माह पूर्व युवक की शादी डुमरिया निवासी मिथलेश सिंह के पुत्री के साथ हुई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। मृतक के सास रमनी देवी ने बताया कि बुधवार को चार बजे के करीब उसका दामाद उसे खेत जाने के लिए कहकर घर में सो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी कल्याणी के साथ खेत चले गए। बच्चे स्कूल गए थे। घर लौटी और बेटी चाय बना कर दामाद को देने के लिए कहा। जब बेटी चाय लेकर पति को देने गई तो उसे मृत पाया। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि पुलिस को मौके पर जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही युवक के मौत का कारण पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।