मूर्ति स्थापना को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
Jaunpur News - शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के नटौली अहियापुर गांव में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के नटौली अहियापुर गांव में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर हुए विवाद में एक युवक को आधा दर्जन लोगों ने पीटकर घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र के नटौली अहियापुर गांव में रविवार को पुलिस ने बिना अनुमति के लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को हटवाया था। जिसमें गांव के ही पिंटू पुत्र राम सुवारथ ने प्रशासन और पुलिस की बात मानकर अनुमति के बाद मूर्ति लगवाने की बात की। जिससे छुब्ध होकर बगल के पुरवा निवासी विनोद कुमार पुत्र राम सबद, मनीष पुत्र सेवक और किशन पुत्र रामानंद और तीन अज्ञात लोगों ने पिंटू को पीट दिया। घायल पिंटू ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दिया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।