Health Officials Inspect Health Centers in Partawal for Disease Control and Maternal Health Programs परतावल सीएचसी का संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHealth Officials Inspect Health Centers in Partawal for Disease Control and Maternal Health Programs

परतावल सीएचसी का संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

Maharajganj News - संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के तहत डॉ. जयंत कुमार और डॉ. वीएम राव ने श्यामदेउरवा और परतावल स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। मरीजों के इलाज में सुधार के निर्देश दिए गए। PMMSMA के तहत 66...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 17 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
परतावल सीएचसी का संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जयंत कुमार एवं संयुक्त निदेशक डॉ. वीएम राव ने श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के समय सूर्य प्रकाश पांडेय, अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, संजीव सिंह, रिपुंजय पांडेय, अमित कुमार और इम्तियाज भी शामिल रहे। श्यामदेउरवा गांव में दस्तक अभियान की जमीनी स्थिति का अवलोकन किया गया। साथ ही श्यामदेउरवा पीएचसी पर दवा घर, वार्ड और स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई।

इसके बाद परतावल सीएचसी में इमरजेंसी वार्ड, फार्मेसी, महिला वार्ड सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परतावल सीएचसी पर पीएमएसएमए (प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान) के तहत कुल 66 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 45 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया तथा 14 हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।