बीडीओ ने विद्यालय के बच्चों को मुहैया कराया शुद्ध पेयजल
Mirzapur News - हलिया ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट के समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने विद्यालय का दौरा किया। हैंडपंप से पानी न निकलने पर बच्चों को समस्या का सामना करना...

हलिया हिन्दुस्तान संवाद । हलिया ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट की जानकारी होने पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी व एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया पर पहुंच कर प्रधानाध्यापक अजीत यादव से पानी की समस्या के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में लगे हैंडपंप से पानी नहीं निकलने पर बच्चों के समक्ष पेयजल की समस्या खड़ी हो गई थी। पेयजल की समस्या से विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत यादव ने खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी को अवगत कराया था। उन्होंने विद्यालय पर पहुंचकर एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, ग्राम सचिव कौशलेंद्र राय से तत्काल टैंकर से विद्यालय में पानी भेजवाने का निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम सचिव ने तत्काल टैंकर से विद्यालय पर पानी भेजवाया। विद्यालय में टैंकर से शुद्ध पेयजल पहुंचाए जाने पर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने टैंकर के जल की गुणवत्ता परखने के लिए खुद टैंकर का पानी पिया। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए जल्द ही गहरी बोरिंग कराई जाएगी। उन्होने कहाकि समस्या के समाधान होने तक प्रतिदिन विद्यालय को टैंकर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।