चन्दौसी के कंथरी रोड पर मिली नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री
Sambhal News - जनपद में नकली मोबिल बनाने का कारोबार बढ़ता जा रहा है। बहजोई के बाद चन्दौसी में कंथरी रोड पर एक फैक्ट्री मिली है। पुलिस जांच कर रही है और फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं मिला। मोबिल कंपनी के अधिकारियों ने...

जनपद में नकली मोबिल बनाने का कारोबार खूब फल फूल रहा है। बहजोई के बाद अब चन्दौसी के कंथरी रोड पर मोबिल बनाने की फैक्ट्री मिली है। सूचना पर थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जबकि फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं मिला। बताया जाता है कई दिन से इसकी जांच पड़ताल चल रही थी। अभी बहजोई में नकली मोबिल बनाने के मामले का पुलिस पर्दाफाश भी नहीं कर पाई है कि बुधवार शाम थाना बनियाठेर के कंथरी रोड पर बंद पड़े एक निजी स्कूल में मोबिल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। बताया जाता है कि मोबिल कंपनी के अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना बनियाठेर को दी। साथ ही बहजोई में नकली मोबिल बनाने के आरोपी पकड़े जाने के बाद उनसे पूछताछ के बाद भी यह बात सामने आई थी। पिछले तीन दिन से इस फैक्ट्री में जांच पड़ताल की जा रही थी। एक पुलिस कर्मी भी देखरेख के लिए फैक्ट्री में बैठा रखा है। बुधवार को इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को हो गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां से थाना बनियाठेर प्रभारी बिना कुछ बताए चलने लगे। जब पूछा तो बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फैक्ट्री के अंदर मोबिल बनाने तथा पैकिंग करने, वजन करने आदि का सामान भी काफी संख्या में रखा हुआ था। फैक्ट्री के अंदर एक लीटर के डिब्बे से लेकर बड़े से बड़े आकार के डिब्बे रखे हुए थे। फैक्ट्री परिसर में एक बाइक व कार भी खड़ी हुई थी। निजी स्कूल के अंदर मोबिल बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है, लेकिन स्थानीय लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी।
जनपद में नकली मोबिल बनाने की फैक्टरियों की तलाश की जा रही है। क्योंकि कई नामचीन कंपनियों ने जनपद में नकली मोबिल बनाने की शिकायत की थी। बहजोई के बाद चन्दौसी में मोबिल बनाने की फैक्ट्री मिली है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद खुलासा किया जाएगा।
- आईपीएस अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, संभल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।