Asset Distribution Program for Scheduled Tribe Farmers at Maheshpur 50 किसानों के बीच बैटरी द्वारा संचालित स्प्रेयर एवं हस्त चालित स्प्रेयर बांटा गया, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAsset Distribution Program for Scheduled Tribe Farmers at Maheshpur

50 किसानों के बीच बैटरी द्वारा संचालित स्प्रेयर एवं हस्त चालित स्प्रेयर बांटा गया

महेशपुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अनुसूचित जनजातीय किसानों के लिए परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 50 किसानों को बैटरी चालित और हस्त चालित स्प्रेयर बांटे गए। बिरसा कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 17 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
50 किसानों के बीच बैटरी द्वारा संचालित स्प्रेयर एवं हस्त चालित स्प्रेयर बांटा गया

महेशपुर। एसं कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा अनुसूचित जनजातीय किसानों के लिए परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 किसानों को बैटरी द्वारा संचालित स्प्रेयर एवं हस्त चालित स्प्रेयर बांटा गया। इस मौके पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील चंद्र दुबे के द्वारा किसानों को संबोधित भी किया गया। साथ ही किसानों को इस उपकरण का प्रयोग अपने साथ-साथ अन्य किसानों को भी उपयोग में लाने का संदेश दिया। साथ ही इस पर निर्भर ना रहते हुए अपने खुद के प्रयास से और अच्छे कृषि उपकरण को खरीद कर उपयोग में लाने को कहा। वहीं वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डा. संजय कुमार ने बताया कि हिरणपुर प्रखंड के बागसिसा, बिंदाडीह, बामणीपहाड़, पाडरकोला, डांगापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर, सीतारामपुर, जगदीशपुर, दुमकाडंगाल, चांदपुर, बिलासपुर, मायेरबांध, बोढ़हालपोखर एवं अमड़ापड़ा प्रखंड के जामकुंदर, पाकूडीह के किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।