दो अलग-अलग मामले में प्राथमिकी दर्ज
बिहपुर, संवाद सूत्र। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट करने

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं एक पक्ष के कल्याण मिश्रा की पत्नी सोना देवी ने गांव के ही गौरव मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्र सहित अन्य पर घर में घुसकर गाली-गलौज, छेड़खानी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर केस दर्ज करायी है। वहीं दूसरे पक्ष से भ्रमरपुर के स्व. नवल किशोर मिश्र के पुत्र दिलीप कुमार मिश्र ने पहले से घात लगाकर पिस्टल सटाकर रुपये और गले से सोने का चेन छीनने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर गांव के ही कल्याण मिश्र, प्रवीण कुमार उर्फ राकेश और अन्य पर केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरे मामले में भवानीपुर थाना क्षेत्र के चक्रामी निवासी रनबीर झा ने गंगा दियारा में लगे गेहूं के फसल को काटकर लूटने का आरोप नारायणपुर निवासी फूटूक यादव, संजय यादव, रीता देवी, सीता देवी, मांगन अली समेत पांच अज्ञात पर लगाया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।