सात लाख की लागत से बनेगी पीसीसी सड़क
धमदाहा, एक संवाददाता। नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नंबर दो में जल्द ही जल्द जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। बुधवार को मुख्य पार्षद रानी द

धमदाहा, एक संवाददाता। नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नंबर दो में जल्द ही जल्द जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। बुधवार को मुख्य पार्षद रानी देवी ने 726000 की लागत से बनने वाली 300 फीट के पीसीसी सड़क की आधारशिला वार्ड पार्षद अनु कुमारी की मौजूदगी में रखा। पैदल चलने में हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्रवासी लगातार इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। जल्द ही क्षेत्र के लोगों को पीसीसी सड़क मिल जाएगी। मौके पर मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से कहा कि यहां जल जमाव हो जाने के कारण सड़क का निर्माण अति आवश्यक हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव लिया गया था। मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र मुर्मू, आशीष कुमार, दीपक पटेल, दिलखुश कुमार, टुनटुन गुप्ता, राम कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।