Congress Protest Against ED Action on Sonia and Rahul Gandhi कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCongress Protest Against ED Action on Sonia and Rahul Gandhi

कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 17 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

जौनपुर, संवाददाता। कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को सैकड़ों कांग्रेसी कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच प्रदर्शन किए। नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आरोप पत्र वापस लिए जाने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने धरना दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदले की भावना से ग्रसित होकर केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने गलत तरीके से चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई कर रही है। यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जिस परिवार ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते देखा, उसी परिवार के सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते दबाने की साज़िश रची जा रही है। केंद्र सरकार अपने राजनैतिक विपक्षियों को एजेंसियों के माध्यम से लगातार निशाना बना रही है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र वापस लिया जाए। इस अवसर पर सत्यवीर सिंह, शाहनवाज मंजूर सभासद, राकेश सिंह डब्बू, शेर बहादुर सिंह, राजीव निषाद, संदीप सोनकर, अमन सिंह, आदिल खान, मोहम्मद ताहिर, शशांक राय अंकित, गौरव कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, साद खान, जब्बार सलमानी, निलेश सिंह, नियाज ताहिर शेखू, आरिफ सलमानी, अंकित सोनकर, जयप्रकाश मिश्रा, फैयाज हाशमी, शिव मिश्रा, राम शंकर सिंह, ललित चौरसिया, सुरूर, अशरफ, सचिन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।