पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा
Jaunpur News - बरसठी में जेई संदीप सरोज ने बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 5 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारी सुधीर चंद सोनकर ने उपभोक्ताओं से ईमानदारी से बिजली का उपयोग...

बरसठी। चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर जेई संदीप सरोज ने 5 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत उपखण्ड अधिकारी सुधीर चन्द सोनकर ने बताया कि गर्मी में ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने व लाइन लॉस को कम करने के लिए अभियान चलाया गया है। बरसठी उपकेंद्र के जे.ई. संदीप कुमार सरोज व लाइन स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में ग्राम खोइरी एवं बसहरा में चेकिंग अभियान चलाया। 5 लोगों को चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया। सुधीर चंद्र सोनकर ने उपभोक्तओं से ईमानदारी से बिजली उपभोग करने और समय से अपने बिलों का भुगतान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान को उपखंड बरसठी एवं उतराई उपकेंद्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आगे भी जारी रहेगी। चेकिंग टीम में जेई के साथ टीजी टू मानिक चंद, लाइन मैन इंद्रजीत पाल, मंगल प्रजापति, राम बहादुर सिंह, अजीत, तेजू आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।