संभल हिंसा : चार युवकों की मौत के मामले में जल्द दाखिल होगी चार्टशीट
Sambhal News - 24 नवंबर को जिले में हुई हिंसा में गोली लगने से चार युवकों की मौत हुई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपियों मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने...

बीते वर्ष 24 नवंबर को जिले में भड़की हिंसा के दौरान गोली लगने से चार युवकों की मौत हुई थी। इस सनसनीखेज मामले में हत्या के आरोपी मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस इस केस में आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। प्रकरण की विवेचना कर रहे सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि हिंसा के दौरान जिन चार युवकों की जान गई थी, उनके परिजनों की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस को हत्या का आरोपी बनाया गया था। तीनों फिलहाल जेल में बंद हैं। मामले में चार्जशीट तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।