मुरादाबाद में बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के शहर विधायक, समर्थकों संग धरने पर बैठे
Moradabad News - मुरादाबाद में मंडी समिति में हुई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने धरना दिया। प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। विधायक ने आरोप...

मुरादाबाद। मंडी समिति में हुई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता खुलकर सामने आ गए हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को जब प्रशासनिक टीम दोबारा मंडी समिति में बुलडोजर लेकर पहुंची, तो विधायक अपने समर्थकों, दुकानदारों और आढ़तियों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक मंडी समिति में हंगामा होता रहा। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट से हुई वार्ता के बाद विधायक और उनके समर्थक धरना स्थल से हटे। इससे पहले भी जब मंडी में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था, तब विधायक ने कार्रवाई का विरोध जताया था।
बुधवार शाम करीब चार बजे नायब तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम दो बुलडोजरों के साथ मंडी समिति परिसर में पहुंची। वहां दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण, जैसे जालियां और गेट तथा अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। मंडी सचिव महादेवी और विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।
कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ा तो मंडी सचिव के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। इसी बीच सूचना मिलने पर शाम करीब पांच बजे नगर विधायक रितेश गुप्ता और भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला कार्यकर्ताओं के साथ मंडी पहुंचे। कार्रवाई को लेकर विधायक और मंडी सचिव के बीच बातचीत हुई, जो बाद में तीखी बहस में बदल गई। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों, दुकानदारों और आढ़तियों के साथ धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी डीएम को दी गई, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचीं और विधायक को समझाने का प्रयास किया।
विधायक और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। हंगामा बढ़ता देख बुलडोजर कार्रवाई रोक दी गई। करीब एक घंटे बाद विधायक मंडी परिसर से लौट गए। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि कार्रवाई शासन के आदेशानुसार की जा रही थी और वार्ता के बाद मामला शांत हो गया।
मंडी प्रशासन की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। बुलडोजर कार्रवाई को उच्च स्तर पर स्थगित करने की बात पहले ही हो चुकी थी, इसके बावजूद बुधवार को दो दुकानों को तोड़ा गया। दुकानदारों के साथ अन्याय हो रहा है। पहले उनको बसाने की बात हो। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। हम जनता और कार्यकर्ताओं के हित में खड़े हैं। यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा।
रितेश गुप्ता, विधायक
मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जा रही है। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। कार्रवाई रोकने को लेकर मंडी निदेशक से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। हमारी टीम नियमानुसार अतिक्रमण हटाने गई थी। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
महादेवी, सचिव, मंडी परिषद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।