ICDS State Nutrition Team Inspects Anganwadi Centers in Kishanpur पोषण टीम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsICDS State Nutrition Team Inspects Anganwadi Centers in Kishanpur

पोषण टीम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

किशनपुर के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों का आईसीडीएस की राज्यस्तरीय पोषण टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने कुपोषित बच्चों की जानकारी हासिल की और सेविकाओं को सफाई तथा खेल के माध्यम से बच्चों की देखभाल के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 17 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
पोषण टीम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

किशनपुर, एक संवाददाता। आईसीडीएस की राज्यस्तरीय पोषण टीम ने किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों का बुधवार को निरीक्षण किया। आईसीएडीएस के राज्य स्तरीय पोषण टीम में शामिल प्रथम प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा राजपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कोड 22, किशनपुर दक्षिण पंचायत के केंद्र कोड 78 और 75 के अलावा मलाढ पंचायत स्थित वार्ड 6 में केंद्र कोड संख्या 28 की जांच की। टीम द्वारा वृद्धि निगरानी और कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की भौतिक जानकारी हासिल की गई। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाला अंडा, दूध और मूंगफली स्कूल पूर्व के कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को मेनू के अनुसार देना है। इसके अलावा उन्होंने सेविकाओं को नर्दिेश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई के अलावा बच्चों को रोचक खेल के साथ बच्चों को बैठने और खेलने के लिए भी गुर सिखाना है। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 पर वृद्धि निगरानी पंजी, भंडार पंजी, स्कूल पूर्व पंजी के अलावा विभन्नि पंजी की जांच की। कहा कि बाल विकास परियोजना के तहत दी जाने वाली योजनाओं की जांच की गई और सेविका अनीता कुमारी से योजनाओं के बारे में पूछताछ की गई। मौके पर जिला समन्वयक पिंकी कुमारी, प्रखंड समन्वयक शशांक कुमार, एलएस कविता कुमारी मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।