Son shot dead mother could not bear shock died of heart attack in Rohatas Bihar बेटे की गोली मारकर हत्या, सदमा नहीं झेल पाई मां, हार्ट अटैक से हो गई मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Son shot dead mother could not bear shock died of heart attack in Rohatas Bihar

बेटे की गोली मारकर हत्या, सदमा नहीं झेल पाई मां, हार्ट अटैक से हो गई मौत

  • बेटे की हत्या के बारे में जैसे ही मां को पता चला कि वह बीमार हो गयी। अगले दिन गुरुवार को हार्ट अटैक से मां की भी मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सासारामThu, 17 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
बेटे की गोली मारकर हत्या, सदमा नहीं झेल पाई मां, हार्ट अटैक से हो गई मौत

बिहार के रोहतास में बेटे की मौत का सदमा मां नहीं झेल पाई। बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह खबर सुनकर मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सासाराम के आलमगंज के घोसीयान मोहल्ला निवासी मजनू गद्दी के रूप में हुई है। बेटे की हत्या के बारे में जैसे ही मां को पता चला कि वह बीमार हो गयी। अगले दिन गुरुवार को हार्ट अटैक से मां की भी मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ के पास एक युवक की गोली मार का हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मजनू गद्दी था। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने घटना स्थल पास शव के साथ सासाराम के ओल्ड जीटी रोड से एनएच की ओर जाने वाले रास्ते को चंदतन पहाड़ी के पास जाम कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर शव को अपने कब्जे में लिया। मजनू गद्दी सासाराम के मुफस्सिल थाना के आलमगंज के घोसीयान मोहल्ला का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को तालिबानी सजा, पेड़ से बांध पिटाई का वीडियो वायरल

बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां बीमार हो गयी। रात में ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के लिए उन्हें बनारस ले जाया गया जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। एक साथ मां और बेटे की मौत की खबर से पूरे इलाके में मामत छा गया।

ये भी पढ़ें:ससुराल में दामाद की हत्या; पत्नी, सास, ससुर पुलिस हिरासत में

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबित हत्या के बाद इस घटना को एक सामान्य दुर्घटना के रूप में दिखाने की कोशिश की गई। लेकिन एसपी रौशन कुमार ने जब घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो यह स्पष्ट हो गया कि मजनू गद्दी की गोली मारकर हत्या की गई। उन्होंने कहा कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हत्या के पीछे की वजह क्या है यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। उन्होंने कहा कि हर पहलू की गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।