Search Operation for Missing Teen in Ganganahar PAC Divers Unable to Find Clue गंगनहर में बहे किशोर का नहीं चल पाया पता , Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSearch Operation for Missing Teen in Ganganahar PAC Divers Unable to Find Clue

गंगनहर में बहे किशोर का नहीं चल पाया पता

गंगनहर में डूबकर लापता हुए 14 वर्षीय किशोर समीर की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया। समीर बुधवार को दोस्तों के साथ रुड़की घूमने आया था और पानी भरने के दौरान गंगनहर में गिर गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 17 April 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
गंगनहर में बहे किशोर का नहीं चल पाया पता

गंगनहर में डूबकर लापता हुए किशोर की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया। लेकिन घंटों बाद भी किशोर का सुराग नहीं मिल पाया। किशोर बीते बुधवार को गंगनहर में लापता हो गया था। पीएसी के गोताखोरों ने निगम पुल से लेकर गणेश पुल तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव बेलड़ी साल्हापुर निवासी 14 वर्षीय समीर पुत्र मोहित कुमार बीते बुधवार को दोस्तों के साथ रुड़की घूमने आया था। परिजनों के मुताबिक वह सोलानी नदी के निकट गंगनहर से पानी भरने के लिए गया था। तभी पैर फिसलने से वह गंगनहर में गिरकर लापता हो गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार को पीएसी के रेस्क्यू दल के प्रभारी इखलाक मलिक के नेतृत्व में निगम पुल से गणेशपुर पुल तक घंटों सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन किशोर का पता नहीं लग सका। मलिक ने बताया कि सर्च अभियान दौरान परिजन भी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि किशोर के गंगनगर में लापता की सूचना मिली थी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।