गंगनहर में बहे किशोर का नहीं चल पाया पता
गंगनहर में डूबकर लापता हुए 14 वर्षीय किशोर समीर की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया। समीर बुधवार को दोस्तों के साथ रुड़की घूमने आया था और पानी भरने के दौरान गंगनहर में गिर गया।...

गंगनहर में डूबकर लापता हुए किशोर की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया। लेकिन घंटों बाद भी किशोर का सुराग नहीं मिल पाया। किशोर बीते बुधवार को गंगनहर में लापता हो गया था। पीएसी के गोताखोरों ने निगम पुल से लेकर गणेश पुल तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव बेलड़ी साल्हापुर निवासी 14 वर्षीय समीर पुत्र मोहित कुमार बीते बुधवार को दोस्तों के साथ रुड़की घूमने आया था। परिजनों के मुताबिक वह सोलानी नदी के निकट गंगनहर से पानी भरने के लिए गया था। तभी पैर फिसलने से वह गंगनहर में गिरकर लापता हो गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार को पीएसी के रेस्क्यू दल के प्रभारी इखलाक मलिक के नेतृत्व में निगम पुल से गणेशपुर पुल तक घंटों सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन किशोर का पता नहीं लग सका। मलिक ने बताया कि सर्च अभियान दौरान परिजन भी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि किशोर के गंगनगर में लापता की सूचना मिली थी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।